हाई कोर्ट के दो न्यायाधीशों को बम से हमला करने की धमकी

दो न्यायाधीशों को यह धमकी दी गई है कि यदि उन्होंने संपत्ति विवाद के एक मामले में प्रतिकूल फैसला दिया तो उन पर बम से हमला किया जाएगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 15 October 2023, 6:32 PM IST
google-preferred

नागपुर: बंबई उच्च न्यायालय की नागपुर पीठ को प्राप्त एक पत्र में दो न्यायाधीशों को यह धमकी दी गई है कि यदि उन्होंने संपत्ति विवाद के एक मामले में प्रतिकूल फैसला दिया तो उन पर बम से हमला किया जाएगा। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि नागपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

उन्होंने बताया कि नागपुर पीठ को 11 अक्टूबर को यह पत्र प्राप्त हुआ था, जिसमें कहा गया था कि अमरावती में वरुड नगर परिषद द्वारा संपत्ति कर में की गई वृद्धि को चुनौती देने वाली प्रभाकर काले की याचिका पर प्रतिकूल फैसला दिये जाने की स्थिति में दो न्यायाधीशों पर बम से हमला किया जाएगा।

अधिकारी ने बताया कि यह पत्र काले के नाम से भेजा गया था और अदालत प्रशासन ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

उन्होंने बताया कि अमरावती देहात पुलिस ने याचिकाकर्ता से पूछताछ की, जिसने धमकी भरे पत्र में अपनी संलिप्तता से इनकार किया।

अधिकारी ने बताया कि काले के वकील ने भी उसके इस बयान का समर्थन किया है और बताया कि याचिकाकर्ता की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए पत्र भेजा गया होगा।

उन्होंने बताया कि पत्र किसने भेजा था, इसका पता लगाने के लिए जांच की जा रही है और पुलिस अहम सुराग प्राप्त करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

Published : 
  • 15 October 2023, 6:32 PM IST

Related News

No related posts found.