नगालैंड: हॉर्नबिल उत्सव में 2,000 से अधिक विदेशी पर्यटक शामिल हुए

डीएन ब्यूरो

नगालैंड में इस वर्ष विदेशी और घरेलू पर्यटकों सहित 1.54 लाख से अधिक लोगों ने सुरम्य नगा विरासत गांव ‘किसामा’ का दौरा किया। इस गांव में इस वर्ष हॉर्नबिल उत्सव का आयोजन किया गया था। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

2,000 से अधिक विदेशी पर्यटक शामिल हुए
2,000 से अधिक विदेशी पर्यटक शामिल हुए


कोहिमा: नगालैंड में इस वर्ष विदेशी और घरेलू पर्यटकों सहित 1.54 लाख से अधिक लोगों ने सुरम्य नगा विरासत गांव ‘किसामा’ का दौरा किया। इस गांव में इस वर्ष हॉर्नबिल उत्सव का आयोजन किया गया था।

दस-दिवसीय वार्षिक पर्यटन कार्यक्रम की शुरुआत एक दिसंबर को हुई थी। नगालैंड सरकार की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम को ‘उत्सवों का उत्सव’ माना जाता है।

राज्य पर्यटन विभाग ने कहा कि इस साल महोत्सव में 1,54,057 पर्यटक आए, जो पिछले वर्ष की तुलना में 13,758 अधिक है।

इसमें कहा गया है कि महोत्सव में कुल मिलाकर 1,14,860 स्थानीय, 37,089 घरेलू और 2,108 विदेशी पर्यटक शामिल हुए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पर्यटन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, घरेलू पर्यटकों की संख्या में 11,000 से अधिक की भारी गिरावट दर्ज की गई। विभाग के मुताबिक पिछले वर्ष यह संख्या 48,413 थी।

पर्यटन विभाग ने कहा कि उत्सव के आखिरी दिन रविवार को सबसे अधिक 23,583 पर्यटक मौजूद रहे, इससे पहले तीन दिसंबर को 18,002 पर्यटक कार्यक्रम में मौजूद थे।










संबंधित समाचार