नगालैंड के मुख्यमंत्री ने 61वें स्थापना दिवस की बधाई दी

डीएन ब्यूरो

नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने शुक्रवार को लोगों को राज्य के 61वें स्थापना दिवस की बधाई दी और काफी समय से लंबित नगा राजनीतिक मुद्दे के शांतिपूर्ण समाधान का रास्ता तैयार करने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। पढिये डाईनामाइट न्यूज़ पूरी रिपोर्ट

नगालैंड के मुख्यमंत्री ने 61वें स्थापना दिवस की बधाई दी
नगालैंड के मुख्यमंत्री ने 61वें स्थापना दिवस की बधाई दी


कोहिमा: नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने शुक्रवार को लोगों को राज्य के 61वें स्थापना दिवस की बधाई दी और काफी समय से लंबित नगा राजनीतिक मुद्दे के शांतिपूर्ण समाधान का रास्ता तैयार करने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

एक दिसंबर 1963 को असम को विभाजित कर नगालैंड का गठन किया गया था। यह देश का 16वां जबकि पूर्वोत्तर क्षेत्र का दूसरा राज्य बना था।

रियो ने यहां सिविल सचिवालय में राज्य के स्थापना दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए नगा राजनीतिक समूहों, भारत सरकार और अन्य पक्षों से शेष मतभेदों को दूर करने के रास्ते तलाशने और नगा मुद्दे के शांतिपूर्ण व जल्द समाधान पर पहुंचे की अपील की।

उन्होंने कहा, “राज्य के 60वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आइए समाज के लचीलेपन और हमारे सामूहिक प्रयासों का भी जश्न मनाएं जिनकी बदौलत हम आज यहां तक आए हैं।”

डाईनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार  उन्होंने कहा, “हमने बहुत कुछ किया है, लेकिन अब भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। मैं पूर्वी नगालैंड के लोगों को आश्वस्त करता हूं कि केंद्र और राज्य सरकारें न केवल इन विशेष उपायों को जारी रखने के लिए बल्कि और भी अधिक करने के लिए उत्सुक व प्रतिबद्ध हैं










संबंधित समाचार