मुजफ्फरनगर: पुलिस मुठभेड़ में 5 कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, दो घायल

खतौली पुलिस ने खतौली बाईपास पर एक मुठभेड़ के दौरान तीन 20 हजार के इनामी कुख्यात समेत कुल पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया। इनमें से दो इनामी बदमाश मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हो गये। पुलिस ने इनके कब्जे से अवैध हथियार भी बरामद किये।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 October 2017, 12:19 PM IST
google-preferred

मुजफ्फरनगर: खतौली पुलिस ने खतौली बाईपास पर एक मुठभेड़ के दौरान तीन 20 हजार के इनामी कुख्यात समेत कुल पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया। इनमें से दो इनामी बदमाश मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से घायल हो गये। पुलिस ने इनके कब्जे से अवैध हथियार भी बरामद किये।

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात इनामी बदमाश ढेर, दो घायल

 

यह भी पढ़ें: मुज़फ्फरनगर: विशालकाय अजगर मिलने से क्षेत्र में दहशत

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इन बदमाशों को तब गिरफ्तार किया, जब ये एक स्विफ्ट कार से किसी वारदात को अंजाम देने के लिये ज रहे थे। मुठभेड़ के दौरान 20 हजार का इनामी बदमाश नावेद व आबाद गोली लगकर घायल हो गया। आसिफ, रहमान व दानिश गिरफ्तार को पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया। पांचों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर में भट्टा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में दहशत

पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से एक स्विफ्ट कार, दो देशी तमंचे और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए। पुलिस टीम में इस्पेक्टर परमपाल सिंह, एसआई सचिन त्यागी, जितेंद्र और क्राइम ब्रांच की टीम शामिल रही।

No related posts found.