शामली में केमिकल रिसाव, 300 से अधिक स्कूली बच्चे बेहोश, 30 की हालत गंभीर

डीएन ब्यूरो

शामली की एक शुगर मिल में केमिकल और गैस रिसाव के कारण 300 से ज्यादा स्कूली बच्चों की हालत बिगड़ गयी है, 30 बच्चों की हालत गंभीर बताई जाती है। इस घटना से स्कूल में अफरा-तफरी मच गई है।

घटना के बाद स्कूल में मौजूद बच्चों में दहशत
घटना के बाद स्कूल में मौजूद बच्चों में दहशत


शामली (मुजफ्फरनगर): शामली की एक शुगर मिल में गैस रिसाव के कारण 300 से ज्यादा स्कूली बच्चों की हालत बिगड़ गयी है, 30 बच्चों की हालत गंभीर बताई जाती है। मिल के पास मौजूद स्कूल के बच्चों को पेट, गले, आंख और शरीर के दूसरे अंगों में जलन की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। इससे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई है। राहत और बचाव के काम शुरू कर दिया गया हैं। क्षेत्र में इस घटना से हड़कंप मच गया है। अभिभावकों ने मिल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा भी किया है। फिलहाल बच्चों का उपचार जारी है। प्रशासन, पुलिस व शिक्षा विभाग के अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें: शामली में एक और एनकाउंटर, 7 पुलिसकर्मी जख्मी, 2 बदमाश ढेर

जानकारी के मुताबिक शामली में बुढ़ाना रोड पर स्थित  शुगर मिल के वेस्टेज को नष्ट करने के लिए डाले केमिकल से निकली गैस ने आस-पास के क्षेत्र में कोहराम मचा दिया है। इस हानिकारक गैस के कारण स्कूल जाने के निकले 300 से अधिक छात्र बेहोश हो गए है, तीस छात्रों की हालत गंभीर है। बेहोश व बीमार बच्चों को जिला अस्पताल, सीएचसी व निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। 

बुढ़ाना रोड पर एक शुगर मिल का बॉयलर है। यह पर डिस्टलरी व शुगर मिल से निकली वेस्टेज को सड़क किनारे डाला जाता है। इसी दौरान शुगर मिल के कर्मचारी वेस्टेज को नष्ट करने के लिए केमिकल डाले थे। जिसके कारण छात्रों को इस हानिकारक गैस से दिक्कत हुई थी। इसके प्रभाव के कारण कुछ छात्र मौके पर ही बेहोश हो गए और कुछ स्कूल में जा कर। इस गैस का प्रभाव इतना ज्यादा था कि जिसका धुआं स्कूल तक पहुंच गया था। 

 










संबंधित समाचार