

जिला कारागार में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर निरोगी बने रहने के लिये कैदियों द्वारा भी जेल अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ योग किया गया। पूरी खबर..
मुजफ्फरनगर: जिला कारागार में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर निरोग बने रहने के लिये लगभग 250 कैदियों ने कारागार अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ योग किया। इस मौके पर प्रशिक्षकों ने योग के महत्व को समझाते हुए सभी से जीवन में अनिवार्य तौर पर योग अपनाने की अपील की।
आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के योग प्रशिक्षक पंकज चावला एवं साधक प्रतिनिधि मोक्षायतन अन्तर्राष्ट्रीय योगाश्रम के योग प्रशिक्षक अंकित गौतम द्वारा लोगों को योग की प्रशिक्षण कराया गया।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक एके सक्सेना, जेलर कमलेश सिंह, डिप्टी जेलर राजकुमार सिंह, जयप्रकाश यादव व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
No related posts found.