मुजफ्फरनगर: कावड़ियों ने दिल्ली-देहरादून हाइवे पर लगाया जाम, इस कारण से गाड़ी में की तोड़ फोड़
यूपी के मुजफ्फरनगर में कावड़ियों ने लंबा जाम लगा दिया, गुस्साए कावड़ियों ने गाड़ी में तोड़फोड़ भी की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
मुजफ्फरनगर: दिल्ली-देहरादून हाईवे पर कार की साइड कांवड़ में लग जाने पर गुस्साए कांवड़ियों ने चालक एक व्यक्ति के साथ मारपीट की। कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। हाईवे पर जाम लगा दिया। पुलिस ने कार चालक को बामुश्किल बचाया। कांवडि़यों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: मदरसे में राष्ट्रगान..आरोपी की जमानत याचिका के खिलाफ वकीलों में भारी आक्रोश, चैंबर में तोड़फोड़
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे बढ़े डी कट के पास हाईवे कांवड़ियों का एक जत्था चाय पीने के लिए रुका था। इस दौरान हरिद्वार से आ रहे उनके साथी ने कॉल कर बताया कि एक कार कांवड़ में साइड मारकर छपार की तरफ गई है।
यह भी पढ़ें |
Bengaluru Violence: सुनियोजित थे बेंगलुरू दंगे, पेट्रोल बम का इस्तेमाल, 145 गिरफ्तार, 300 गाड़ियां चकनाचूर
ढाबे से उठकर कांवड़िए हाईवे पर पहुंचे गए और पीछे से आ रही कार को रुकवा लिया। कार में तोड़फोड़ कर दी और जाम लगा दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कावड़ियों को रोककर कार चालक को बचाया व मामले को शांत करवाया। जिसके बाद कावड़ियों ने अपनी बात बताई कि किस तरफ से चालक टक्कर मारकर वहां से भाग आया है।