मुज़फ्फरनगर: गरीब परिवारों की 320 महिलाओं को मिला मुफ़्त गैस कनेक्शन

नगर पंचायत भोकरहेड़ी में आज उस समय गरीब परिवारों की लगभग 320 महिलाओं के चेहरे खिल उठे जब उनको प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मुफ़्त गैस कनेक्शन प्रदान किये गये। पूरी खबर..

Updated : 20 April 2018, 2:30 PM IST
google-preferred

मुज़फ्फरनगर: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत नगर पंचायत भोकरहेड़ी कार्यालय पर गरीब परिवारों की लगभग 320 महिलाओं को मुफ़्त गैस कनेक्शन प्रदान किये गये। इस अवसर पर धुँआ रहित रसोई के फायदों पर प्रकाश डाला गया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. वीरपाल निर्वाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जारी जनहित योजनाओं के बारे में विस्तार से समझाया। कार्यक्रम का संचालन रामकुमार शर्मा ने किया।

इस मौके पर शहीद सुशील इंडेन गैस सेवा भोकरहेड़ी की संचालक शशि सिंह, नगर पंचायत अध्यक्षा सरला देवी चेयरमैन पति व सभासद रविदत्त ,सीकरी ग्राम प्रधान पति इरफान अली अप्पी, सुनील कुमार, रविन्द्र वाल्मीकि, सुधीर प्रजापति, नीटू सहरावत, अनुज कुमार, गौरव गुप्ता, राजीव कुमार, काज़ी मुमताज़ अली आदि रहे 

Published : 
  • 20 April 2018, 2:30 PM IST

Related News

No related posts found.