राज्य सभा में अटका तीन तलाक बिल, मुस्लिम महिलाओं ने कांग्रेस पर साधा निशाना

राज्य सभा के इस सत्र में तीन तलाक बिल पास नहीं होने पर कांग्रेस मुस्लिम महिलाओं के निशाने पर आ गई है। इन महिलाओं का मानना है कि बिल पास न होने का कारण कांग्रेस का गतिरोध है। कांग्रेस के खिलाफ संसद के बाहर प्रदर्शन किया गया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 January 2018, 5:43 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः तीन तलाक पर सरकार की ओर से सब कुछ ठीक था, लेकिन कांग्रेस के हस्तक्षेप के बाद यह बिल राज्यसभा के इस सत्र में पास नहीं हो सका है। बिल पास होने में गतिरोध पैदा करने के कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कई मुस्लिम महिलाओं ने संसद भवन के बाहर कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन किया और कांग्रेस का बहिष्कार करने का फैसला लिया है।

इस दौरान तीन तलाक विरोधी बिल पास न होने के चलते मुस्लिम महिलाओं ने गुस्से का इजहार किया और कहा कि कांग्रेस ने यह बिल जान-बूझकर पास नहीं होने दिया है। इन महिलाओं का कहना है कि कांग्रेस मुस्लिम महिला विरोधी है। यह उनकी साजिश है, लेकिन हम लोग न्याय लेकर रहेंगे। मुस्लिम महिलाओं ने कहा कि तीन तलाक के विरोध में कानून बनवाकर रहेंगे, चाहे जो हो।

प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने कहा कि तीन तलाक बिल लाने के लिए मुस्लिम महिलाएं पीएम नरेंद्र मोदी का धन्यवाद अदा करती हैं। जिन्होंने लोकसभा में इस विधेयक को पास कराया, लेकिन राज्यसभा में कांग्रेस के विरोध के चलते उच्च सदन से पास नहीं हो सका है।

प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि आज से हम सब कांग्रेस का बहिष्कार कर रहे हैं और कांग्रेस की निंदा करते हैं। उम्मीद करते हैं जल्द ही यह बिल राज्यसभा में भी पास हो जाएगा। 

No related posts found.