Murder in UP: मऊ में पुरानी रंजिश को लेकर युवक की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में हड़कंप

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के सराय लखंसी क्षेत्र स्थित पखईपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते 28 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 25 July 2023, 6:08 PM IST
google-preferred

मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के सराय लखंसी क्षेत्र स्थित पखईपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते 28 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने मंगलवार को बताया कि पखईपुर गांव का रहने वाला अभिमन्यु सिंह (28) सोमवार की रात को खेत में सिंचाई करने जा रहा था, तभी अरविंद सिंह और उसके साथियों ने उसे पकड़कर गोली मार दी।

घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, अभिमन्यु को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि अभिमन्‍यु की हत्‍या पुरानी रंजिश को लेकर की गयी है और मामले की छानबीन की जा रही है तथा आरोपियों को पकड़ने की कोशिश जारी है।

Published : 
  • 25 July 2023, 6:08 PM IST

Related News

No related posts found.