महराजगंज: टैक्सी स्टैंड पर नगर पालिका वसूल रही किराया, सुविधाएं नगण्य, वाहन मालिकों में रोष

डीएन संवाददाता

नगर पालिका ने टैक्सी स्टैंड का टेंडर कर वाहनों का पार्किंग चार्ज भी निर्धारित कर दिया। किराया देने के बाद भी वाहन चालकों और यात्रियों को कोई सुविधा नहीं मिल रही है, जिससे उनका गुस्सा बढ़ता जा रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: मैन चौक पर पुलिस चौकी नगर से सटे खाली मैदान पर नगर पालिका ने टैक्सी स्टैंड का टेंडर कर वाहन पार्किंग का स्थान चिन्हित किया है। वाहन पार्किंग के लिये यहां गाड़ी मालिकों से नगर पालिका द्वारा बकायदा किराया भी वसूला जाता है लेकिन पालिक द्वारा यहां किसी तरह की सुविधाएं नहीं दी जाती है। मामले को लेकर अब वाहन मालिकों और चालकों का रोष बढ़ता जा रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में वाहन चालकों ने बताया की टैक्सी स्टैंड पर ठेकेदार ने कार, टैम्पो, अन्य छोटे वाहन को खडा करने पर 40 रूपए एवं टैक्सी, जीप, मैजिक के लिए 70 रूपए तथा मिनी बस, बस चालकों के लिए 140 रूपए अदा करने का नियम भी तय किया गया है। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज नामांकन अपडेट: छठे दिन जिले भर में अध्यक्ष के 20 और सभासद के 288 पर्चे भरे गये

पार्किग के मुख्य गेट पर अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार मिश्रा के निर्देश वाला बोर्ड भी लगा दिया गया है, किंतु सुविधाओं के नाम पर वाहन चालकों और यात्रियों को कोई मूलभूत सुविधाएं नहीं दी गई हैं।

पेयजल, शौचालय से लेकर यात्रियों के बैठने तक का यहां इंतजाम नहीं किया गया है। इसको लेकर टैंपो चालकों में भारी रोष व्याप्त है। वाहन मालिकों का कहना है कि हालत यदि ऐसे ही रहे तो उनका गुस्सा कभी भी फूट सकता है, जिसकी जिम्मेदारी नगर पालिका की होगी।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल ने कैसे ली शपथ, देखें LIVE










संबंधित समाचार