

किरीट सोमैया की पत्नी मेधा सोमैया द्वारा दायर मानहानि की शिकायत मामले में पेश नहीं होने पर यहां की एक अदालत ने शिवसेना सांसद संजय राउत के खिलाफ वारंट जारी किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
मुंबई: भारतीय जनता पार्टी के नेता किरीट सोमैया की पत्नी मेधा सोमैया द्वारा दायर मानहानि की शिकायत मामले में पेश नहीं होने पर यहां की एक अदालत ने शिवसेना सांसद संजय राउत के खिलाफ वारंट जारी किया है।
सोमैया ने दावा किया कि श्री राउत ने उन पर और उनके पति पर सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण तथा रखरखाव में 100 करोड़ रुपये के घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया था। (वार्ता)
No related posts found.