महंगाई के आंकड़ों के इशारे और शेयर बाजार बाजार की रफ्तार, पढ़िये कारोबार संबंधी ये जरूरी अपडेट

डीएन ब्यूरो

बाजार की मजबूती से निवेशकों की जबरदस्त लिवाली की बदौलत बीते सप्ताह लगभग दो प्रतिशत की छलांग लगा चुका शेयर बाजार अगले सप्ताह खुदरा और थोक महंगाई के आंकड़ों के साथ ही कंपनियों के चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के जारी होने वाले परिणाम के इशारे पर चलता नजर आएगा। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

आंकड़ों के इशारे पर चलेगा शेयर बाजार
आंकड़ों के इशारे पर चलेगा शेयर बाजार


मुंबई: वैश्विक बाजार की मजबूती से निवेशकों की जबरदस्त लिवाली की बदौलत बीते सप्ताह लगभग दो प्रतिशत की छलांग लगा चुका शेयर बाजार अगले सप्ताह खुदरा और थोक महंगाई के आंकड़ों के साथ ही कंपनियों के चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के जारी होने वाले परिणाम के इशारे पर चलता नजर आएगा।

यह भी पढ़ें: जानिये शेयर बाजार में कैसे हुई कारोबार की शुरुआत

बीते सप्ताह बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1074.85 अंक यानी 1.84 प्रतिशत उछलकर 59 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 59462.78 अंक पर रहा। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 300.65 अंक उछलकर 17698.15 अंक पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें | Stock Market: जानिये केसे हुई शेयर बाजार में कारोबार की शुरूआत, सेंसेक्स और निफ्टी का ये रहा हाल

यह भी पढ़ें: शेयर बाजार में तेजी के साथ कारोबार की शुरूआत, जानिये ये अपडेट

समीक्षाधीन सप्ताह में बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा। इससे मिडकैप 286 अंक की तेजी लेकर सप्ताहांत पर 24765.05 अंक और स्मॉलकैप 300.83 अंक मजबूत होकर 27905.91 अंक पर रहा।विश्लेषकों के अनुसार, जुलाई का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित खुदरा महंगाई का आंकड़ा शुक्रवार शाम जारी हुआ।

खुदरा महंगाई जून के 7.01 प्रतिशत से घट कर 6.71 पर आ गई। इसके साथ ही जुलाई के थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित महंगाई के आंकड़े अगले सप्ताह जारी होंगे। इन दाेनों आंकड़ों पर निवेशकों की प्रतिक्रिया होगी और इसी अनुरूप बाजार की चाल निर्धारित होगी।

यह भी पढ़ें | RBI: आरबीआई की मौद्रिक नीति समीक्षा तय करेगी बाजार की चाल

इसके अलावा अगले सप्ताह बीएसई में आखरी बैच की दिग्गज, मझौली और छोटी कंपनियों के चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के आंकड़े जारी होने हैं। इन सभी कारकों का असर भी बाजार पर देखा जा सकेगा। (वार्ता)


 










संबंधित समाचार