Mumbai: महाराष्ट्र में हलचल, मुंबई में उद्धव ठाकरे ने शरद पवार से मुलाकात की

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को मुंबई में एक बैठक की। यह बैठक पवार के ‘सिल्वर ओक’ आवास पर हुई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 September 2023, 4:16 PM IST
google-preferred

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को मुंबई में एक बैठक की। यह बैठक पवार के ‘सिल्वर ओक’ आवास पर हुई।

बैठक करीब 90 मिनट तक चली। हालांकि इस दौरान दोनों में क्या चर्चा हुई इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राकांपा के एक पदाधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र राकांपा अध्यक्ष जयंत पाटिल और शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सदस्य संजय राउत भी बैठक में शामिल थे।

पवार की पार्टी, शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस के साथ विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) की घटक है।

No related posts found.