Suicide: अवसाद से रहें दूर, रिटायर्ड ACP ने बहुमंजिला इमारत से लगाई मौत की छलांग, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

एक सेवानिवृत्त सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) ने कथित तौर पर एक बहुमंजिला इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र


मुंबई: मध्य मुंबई के माटुंगा इलाके में एक सेवानिवृत्त सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) ने कथित तौर पर एक बहुमंजिला इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली।

इस संबंध में पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि यह घटना सोमवार शाम देवधर रोड स्थित गंगा हेरिटेज इमारत में हुई और इसका कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है।

यह भी पढ़ें | Sushant Singh Rajput Suicide Case: आखिरी बार इन दो लोगों को सुशांत ने किया था कॉल, पुलिस करेगी पूछताछ

अधिकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान 70 वर्षीय प्रदीप प्रभाकर टेमकर के रूप में हुई है। वह 2014 में मुंबई पुलिस बल से एसीपी के रूप में सेवानिवृत्त हुए थे। उन्होंने बताया कि टेमकर पिछले कुछ वर्षों से अवसाद से पीड़ित थे और इलाज करा रहे थे।

अधिकारी के अनुसार, टेमकर ने कथित तौर पर इमारत की सातवीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। उन्होंने बताया कि माटुंगा थाने में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें | Sushant Singh Rajput Case: मुंबई और पटना पुलिस की जांच के बीच क्या वाकई केस जायेगा सीबीआई के पास?










संबंधित समाचार