Mumbai Rain: भारी बारिश से चॉल के गलियारा का हिस्सा ढहा, जानिये पूरा अपडेट

महाराष्ट्र के ठाणे शहर के मानपाडा में एक चॉल के गलियारे का एक हिस्सा भारी बारिश के कारण ढह गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 7 July 2023, 1:15 PM IST
google-preferred

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे शहर के मानपाडा में एक चॉल के गलियारे का एक हिस्सा भारी बारिश के कारण ढह गया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ठाणे नगर निगम के जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख यासीन तडवी ने कहा कि यह घटना बृहस्पतिवार देर रात करीब 11 बजे हुई।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग और आरडीएमसी के कर्मी मौके पर पहुंचे।

तडवी के मुताबिक, चॉल लगभग 40 साल पुरानी है और इसके गलियारे का 10 से 20 फुट हिस्सा धंस गया है, जबकि शेष भाग भी जर्जर स्थिती में है।

उन्होंने बताया कि अस्थायी उपाय के तौर पर चॉल में रहने वाले लोगों को पास की एक चॉल में स्थानांतरित कर दिया गया है।

चडवी के अनुसार, नगर निकाय के अधिकारी जांच के बाद निर्णय लेंगे कि उस चॉल में अभी किसी को रहने की अनुमति दी जाएगी या नहीं।

Published : 
  • 7 July 2023, 1:15 PM IST

Related News

No related posts found.