Mumbai Police: छात्रों ने पाकिस्तानी स्वतंत्रता दिवस का वीडियो अपने स्टेटस पर लगाया, पुलिस ने लिया ये एक्शन

डीएन ब्यूरो

मुंबई पुलिस ने पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस समारोह की एक वीडियो क्लिप अपने सोशल मीडिया स्टेटस के तौर पर लगाने के लिए दो कॉलेज छात्रों को पकड़ा। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


मुंबई: मुंबई पुलिस ने पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस समारोह की एक वीडियो क्लिप अपने सोशल मीडिया स्टेटस के तौर पर लगाने के लिए दो कॉलेज छात्रों को पकड़ा। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, उन्होंने बताया कि कोलाबा क्षेत्र के दो छात्रों को सोमवार देर रात पकड़ा गया और बाद में चेतावनी देकर उन्हें रिहा कर दिया गया।

कोलाबा पुलिस के अनुसार किशोर छात्रों ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी स्टेटस पर पाकिस्तान के झंडे की एक क्लिप पोस्ट की थी।

कोलाबा के एक व्यवसायी ने पुलिस को यह जानकारी दी और दावा किया कि क्षेत्र के दो निवासियों ने अपने इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के बारे में पोस्ट किया है, जिससे सामाजिक माहौल प्रभावित हो सकता है।

अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने सोमवार देर रात छात्रों का पता लगाया और उन्हें कोलाबा पुलिस थाने ले गए। सीआरपीसी की धारा 151 (3) के तहत उन्हें एहतियात के तौर पर पकड़ा गया था।

उन्होंने बताया कि पुलिस और एटीएस ने दोनों छात्रों से पूछताछ की और आपत्तिजनक वीडियो उनके मोबाइल फोन से हटा दिया गया। यह वीडियो उनके एक दोस्त ने उन्हें भेजा था।










संबंधित समाचार