Mumbai Open: टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन पांच से 11 फरवरी तक

मुंबई ओपन टेनिस चैंपियनशिप में 31 देशों के खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगे जिसका आयोजन छह साल के अंतराल के बाद यहां पांच से 11 फरवरी तक होगा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 30 January 2024, 6:26 PM IST
google-preferred

मुंबई: मुंबई ओपन टेनिस चैंपियनशिप में 31 देशों के खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगे जिसका आयोजन छह साल के अंतराल के बाद यहां पांच से 11 फरवरी तक होगा।

इसका आयोजन क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (ब्रेबॉर्न स्टेडियम) में नव-निर्मित टेनिस कोर्ट में होगा। क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया, महाराष्ट्र राज्य लॉन टेनिस संघ (MSLTA) के साथ इस कार्यक्रम का सह-आयोजक है।

यह भी पढ़ें: SRK: प्रशंसकों ने मुझसे कहा है कि मैं दोबारा चार साल का ब्रेक न लूं

मुंबई ओपन के तीसरे सत्र में एकल वर्ग में शीर्ष 100 रैंकिंग में शामिल तीन खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जबकि युगल वर्ग में शीर्ष 100 में शामिल छह खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगे। यह टूर्नामेंट ‘डब्ल्यूटीए 1,25,000 डॉलर’ सीरीज का हिस्सा है।

यह भी पढ़ें: अक्षदीप ने रचा इतिहास ,हाथ लगी ये खास उपलब्धि 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विश्व रैंकिंग में 82वें स्थान पर काबिज अमेरिका की कायला डे टूर्नामेंट के एकल में भाग लेने वाली 32 खिलाड़ियों में शीर्ष रैंकिंग की खिलाड़ी है। वह 2016 में अमेरिकी ओपन में लड़कियों की एकल वर्ग की चैम्पियन रही है।  जापान की नाओ हिबिनो और फ्रेंच ओपन की पूर्व सेमीफाइनलिस्ट तमारा जिदानसेक एकल में शीर्ष 100 में शामिल दो अन्य खिलाड़ी है।

अंकिता रैना एकल मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने वाली एकमात्र भारतीय हैं।

युगल में भारत की शीर्ष रैंकिंग की खिलाड़ी प्रार्थना थोम्बरे और नीदरलैंड की उनकी जोड़ीदार एरियन हार्टोनो को मुख्य ड्रॉ में सीधा प्रवेश मिला है।

टूर्नामेंट के लिए वाइल्ड कार्ड धारकों के नामों की जल्द घोषणा होने की संभावना है।

आयोजन समिति के सदस्य संजय खंडारे और प्रवीण दराडे ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘डब्ल्यूटीए मुंबई ओपन ने अतीत में कुछ बड़े नामों और उभरते सितारों को आकर्षित किया है, जिसमें दो बार की ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन आर्यना सबालेंका भी शामिल हैं जिन्होंने 2017 में मुंबई में अपना पहला ‘डब्ल्यूटीए 1,25,000 डॉलर’ स्तर का खिताब जीता था।’’

सबालेंका 2017 में मुंबई ओपन के पहले सत्र की विजेता रही थी जबकि थाईलैंड की लुक्सिका कुमखुम ने 2018 में खिताब जीता था।

Published : 
  • 30 January 2024, 6:26 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement