Aryan Khan Bail: आर्यन खान की जमानत याचिका पर आज भी न हो सका फैसला, हाईकोर्ट में कल फिर होगी सुनवाई

डीएन ब्यूरो

क्रूज ड्रग्स केस में गिरफ्तार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत को लेकर बुधवार को हाईकोर्ट में सुनवाई फिर एक बार टल गई है। कल हाई कोर्ट इस मामले में दोबारा सुनवाई करेगा। पूरी रिपोर्ट

आर्यन खान की बेल पर हाई कोर्ट में हुई सुनवाई (फाइल फोटो)
आर्यन खान की बेल पर हाई कोर्ट में हुई सुनवाई (फाइल फोटो)


मुंबई: क्रूज ड्रग्स केस में एनसीबी द्वारा गिरफ्तार किये गये बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में दूसरे दिन भी सुनवाई टल गई है। बुधवार को भी जमानत पर फैसला न हो सका। अदालत ने कल मंगलवार को इस मामले में एक दिन के लिये सुनवाई टाल दी थी। अब इस मामले पर कल यानि गुरूवार को दोबारा सुनवाई होगी।

जमानत को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई टल जाने के कारण आर्यन को आज की रात फिर जेल में गुजारनी पड़ेगी और जमानत के बाद रिहाई के लिये कम से कम कल तक का इंतजार करना पड़ेगा। आर्यन खान बेल केस की सुनवाई कल दोपहर 2.30 बजे बाद हाई कोर्ट में एक बार फिर शुरू होगी। 

आर्यन खान के वकीलों ने कोर्ट में जमानत के लिये आज भी कई दलीलें दी और एनसीबी की गिरफ्तारी को गलत बताया। वहीं एनसीबी ने कल हाईकोर्ट में आर्यन की जमानत रद्द करने की अपील की थी।

आर्यन के वकील मुकुल रोहतगी ने आज भी एनसीबी द्वारा आर्यन की गिरफ्तारी के आधार को गलत बताया। उन्होंने कहा कि आर्यन की गिरफ्तारी के लिये एनसीबी के पास  ठोस आधार नहीं है। आर्यन की गिरफ्तारी उस अपराध के लिए हुई है, जो हुा ही नहीं है और जो उसने किया ही नहीं।

आर्यन खान की जमानत पर सुनवाई के लिये बॉम्बे हाईकोर्ट में प्रख्यात वकील मुकुल रोहतगी भी पेश हुए। बता दें कि मुकुल रोहतगी भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल रह चुके हैं। अदालत में मुकुल रोहतगी के साथ सतीश मानशिंदे आर्यन खान के मुख्य वकील के तौर पर कोर्ट में पेश हुए। आर्यन की जमानत के लिये वकीलों ने कोर्ट में कई अहम तर्क दिये।  

कल मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने अदालत से कहा कि मुझे किसी विवाद से कोई लेना देना नहीं है और ना ही मेरी एनसीबी से कोई शिकायत है। हम यहां खड़े हैं क्योंकि मुझे लगता है कि ये केस बेल के लिए पूरी तरह फिट है।

उन्होंने कहा कि आरोपी नंबर 17 (आर्यन खान) का क्रूज केस से कोई लेना देना नहीं है। मेरा सिर्फ दो लोगों के साथ कनेक्शन है। आरोपी नंबर 2 (अरबाज़ मर्चेंट) और आरोपी नंबर 17। अरोपी नंबर 17 तो क्रूज़ पर भी मौजूद नहीं था। 










संबंधित समाचार