जानिये, खेसारीलाल यादव और आम्रपाली दुबे स्टारर ‘डोली सजा के रखना’ कब होगी रिलीज

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव और अभिनेत्री आम्रपाली दुबे स्टारर ‘डोली सजा के रखना’ 02 सितंबर को रिलीज होगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 August 2022, 3:00 PM IST
google-preferred

मुंबई:भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव और अभिनेत्री आम्रपाली दुबे स्टारर 'डोली सजा के रखना' 02 सितंबर को रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: खेसारीलाल यादव की फिल्‍म मेंहंदी लगाके रखना 3 का ट्रेलर रिलीज

एसआरके म्यूजिक फिल्म्स प्रस्तुत एवं रौशन सिंह,शर्मिला आर सिंह द्वारा निर्मित फिल्म 'डोली सजा के रखना' 02 सितंबर को पैन इंडिया रिलीज होगी। आम्रपाली दुबे ने बताया, “यह फिल्म मेरे लिए बेहद अलग है।

यह भी पढ़ें: खेसारीलाल यादव और आम्रपाली दुबे की फिल्म 'डोली सजा के रखना' का ट्रेलर रिलीज, जानिये फिल्म की खास बातें

इसमें मेरा किरदार थोड़ा टेढ़ा मेढा है, जब यह फिल्म रिलीज होगी। तब देख कर सबों को मजा आने वाला है। आम्रपाली ने खेसारीलाल यादव, निर्देशक रजनीश मिश्रा और निर्माता रौशन सिंह की भी तारीफ की और कहा कि यह बेस्ट टीम थी जिसके साथ काम करने का अनुभव खास रहा।

हमारी फिल्म दर्शकों को खूब हंसाने वाली है। खेसारीलाल यादव जितना हमें स्क्रीन पर एंटरटेन करते हैं, उससे ज्यादा सेट पर सबों को हंसाते हैं। उनकी यह क्वालिटी उन्हें सबसे अलग बनाती है।(वार्ता)

No related posts found.