मुंबई में भारत-ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की पहली भिड़ंत सोमवार को

भारत और आस्ट्रेलिया महिला-ए क्रिकेट टीम सोमवार से मुंबई में आमने-सामने होंगी। इस मैचे से भारत को अगले महीने वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों को परखने का अच्छा मौका मिलेगा। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

Updated : 21 October 2018, 6:33 PM IST
google-preferred

मुंबई: भारतीय महिला ए क्रिकेट टीम सोमवार से यहां आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 श्रृंखला खेलेगी, जिससे सीनियर खिलाड़ियों के पास अगले महीने वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों को परखने का अच्छा मौका होगा। इस श्रृंखला के भारत ए टीम में उन्हीं खिलाड़ियों को चुना गया है, जिनका चयन विश्व कप की टीम के लिए हुआ है। श्रृंखला के तीनों मैच क्रमश: 22, 24 और 26 अक्टूबर को यहां के बांद्रा-कुर्ला परिसर में खेले जायेंगे।

यह भी पढ़ें: पहले वनडे के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, ऋषभ पंत समेत इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका 

 

इससे पहले एकदिवसीय श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया ए ने भारत ए को 3-0 से करारी शिकस्त दी थी। टी20 टीम में हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना और मिताली राज जैसी अनुभवी खिलाड़ियों के होने से ऑस्ट्रेलिया ए के लिए यह मुकाबला आसान नहीं होगा। इन खिलाड़ियों के अलावा सबकी नजरें युवा हरफनमौला जेमिमा रॉड्रिग्स पर भी होंगी जिन्होंने हाल के दिनों में शानदार प्रदर्शन किया है।

यह बी पढ़ें: पिस्टल दान: ओलंपिक में गोल्ड दिलाने वाली पिस्टल सौरभ चौधरी ने कर दी दान

भारत ए की टीम में  हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), मिताली राज, जेमिमा रॉड्रिग्स, वेदा कृष्णमूर्ति, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, राधा यादव, अनुजा पाटिल, एकता बिष्ट, डी हेमलता, मानसी जोशी, पूजा वस्त्राकर और अरुंधती रेड्डी । 

ऑस्ट्रेलिया ए की टीम में सामंथा बेट्स, मैटलान ब्राउन, लौरेन चिटल, पीपा क्लियरी, जोसफिने डूले, हीथर ग्राहम, सैमी जो जॉनसन, ताहलिया मैकग्रा, क्लो पिपारो, जॉर्जिया रेडमायने, नाओमी स्टालेनबर्ग, मौली स्ट्रानो, बेलिंडा वाकरेवा, अमांडा-जेड वेलिंगटन।
 

Published : 
  • 21 October 2018, 6:33 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement