Mumbai: ठाणे की केमिकल फैक्‍ट्री में जोरदार धमाका, कई KM तक सुनी गई आवाज; कई लोग फंसे

डीएन ब्यूरो

मुंबई से सटे ठाणे जिले में डोंबिवली की एक केमिकल कंपनी में जोरदार धमाके की खबर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ठाणे की केमिकल फैक्‍ट्री में जोरदार धमाका
ठाणे की केमिकल फैक्‍ट्री में जोरदार धमाका


मुंबई: महाराष्ट्र के ठाणे की एक फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ है। यह धमाका इतना जबरदस्त था कि इसकी आवाज तीन KM पर सुनाई दी गई। विस्फोट के बाद आग लग गई। चार से अधिक दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद है और आग बुझाने का काम जारी है। 

यह भी पढ़ें | ट्रेन का गेट बंद करना इन दो लोगों को पड़ा महंगा, यात्रियों ने पीट-पीट ये हालत

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डोंबिवली के एमआईडीसी इलाके में स्थित एक कंपनी में बॉयलर फटा है और इसके बाद भयानक आग लग गई। विस्फोट के प्रभाव से आसपास के घरों की खिड़कियां टूट गईं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, 25 से 30 लोगों को आग से बचाया गया है। अभी भी फैक्ट्री के अंदर कितने लोग हैं इसकी फिलहाल सही जानकारी नहीं मिल पाई है। आग बुझाने का काम जारी है।

यह भी पढ़ें | Crime in Mumbai: ठाणे में विवाद के बाद व्यक्ति की हत्या का प्रयास, तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज










संबंधित समाचार