मुंबई: होटल मालिक से पैसे मांगने के मामले में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

मुंबई के उपनगरीय दहिसर में एक होटल मालिक से दो लाख रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Updated : 6 June 2023, 6:50 PM IST
google-preferred

मुंबई: मुंबई के उपनगरीय दहिसर में एक होटल मालिक से दो लाख रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एमएचबी पुलिस थाने के एक अधिकारी के मुताबिक, गंगा कुंचीकुर्वे (30) और उसके दो सहयोगी पिछले शुक्रवार को धारदार हथियार लेकर होटल पहुंचे और होटल प्रबंधक से कथित तौर पर दो लाख रुपये नकद मांगे। गंगा कुंचीकुर्वे के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

उन्होंने मुफ्त शराब की भी मांग की और मना करने पर होटल प्रबंधक को धमकाया।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रबंधक द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने सोमवार को कुंचीकुर्वे को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य फरार चल रहे हैं।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 387 और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत जबरन वसूली का मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि कुंचीकुर्वे को अतीत में एक हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था और उसके खिलाफ कम से कम नौ मामले दर्ज हैं।

 

Published : 
  • 6 June 2023, 6:50 PM IST

Related News

No related posts found.