

कसौटी जिंदगी की-2′ में हिना खान की एंट्री होने वाली है। हिना खान सीरियल में कोमोलिका का किरदार निभाती नजर आने वाली हैं। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..
मुंबई: कसौटी जिंदगी की-2' में हिना खान की एंट्री होने वाली है। हिना खान सीरियल में कोमोलिका का किरदार निभाती नजर आने वाली हैं। शो में हिना का किरदार नेगेटिव है मगर फिर भी दर्शक उन्हें बेहद पसंद करते हैं। उनका कोमोलिका का लुक फैंस को उनका दीवाना बना रहा है। हिना की चंद मिनटों की झलक ने फैंस को इतना दीवाना बना दिया था कि वह लगातार सोशल मीडिया पर हिना खान की वापसी का इंतजार कर रहे थे। हिना खान ने सोशल मीडिया पर अपने कोमोलिका लुक की कुछ फोटोज शेयर की हैं।
यह भी पढ़ें: Happy Birthday Taimur: तैमूर की सबसे क्यूट खूबसूरत तस्वीरें जिन्होंने फैंस का लूटा दिल
हिना खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी दो तस्वीरें पोस्ट की हैं। इस तस्वीरों में हिना खान कोमोलिका के लुक में नजर आ रही हैं। यहां तक कि एक तस्वीर को पोस्ट करते हुए हिना ने लिखा- 'एक तस्वीर और..पब्लिक डिमांड पर।'
यह भी पढ़ें: तस्वीरों में देखे प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास के मुंबई वेडिंग रिसेप्शन की खास झलक
हिना खान अपने सोशल मीडिया पर अपने हर लुक में फोटोज शेयर करती रहती हैं। कभी वेस्टर्न तो कभी इंडियन। फैंस को उनके दोनों ही लुक में फोटोज काफी पसंद आती है। हिना इससे पहले 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'खतरों के खिलाड़ी' और 'बिग बॉस सीजन 11' में नजर आ चुकी हैं।
No related posts found.