फिल्म निर्माता नाडियाडवाला के बच्चे पाकिस्तान में हिरासत में, सरकार ने मदद के लिए कही ये बातें

डीएन ब्यूरो

केंद्र सरकार ने फिल्म निर्माता मुश्ताक नाडियाडवाला से कहा है कि वह अपने बच्चों का पता लगाने के लिए विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव से मदद लें। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

फिल्म निर्माता मुश्ताक नाडियाडवाला
फिल्म निर्माता मुश्ताक नाडियाडवाला


मुंबई: केंद्र सरकार ने फिल्म निर्माता मुश्ताक नाडियाडवाला से कहा है कि वह अपने बच्चों का पता लगाने के लिए विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव से मदद लें।

यह भी पढ़ें: मेट्रो लाइन 3 का ट्रायल रन आज, जानिये इससे जुड़ी खास बातें

 नाडियाडवाल की पाकिस्तानी पत्नी ने बच्चाें को पाकिस्तान के लाहौर में कथित तौर पर हिरासत में रखा है। फिल्म निर्माता ने यह भी आरोप लगाया है कि प्रभावशाली लोगों द्वारा उनकी पत्नी को भी पाकिस्तान में रखा गया है।

यह भी पढ़ें: रिया कपूर के साथ फिर काम करने को लेकर उत्साहित है करीना कपूर

यह बयान स्टूडियो वन के निर्माता द्वारा अदालत में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका की सुनवाई के दौरान दिया था। जिसमें याचिकाकर्ता ने अदालत से केंद्र सरकार को उनके बच्चों की सुरक्षित वापसी की सुविधा मुहैया कराने के लिए निर्देश देने की मांग की थी। (वार्ता)










संबंधित समाचार