विदेशी बाजारों में तेजी के साथ सोना और चांदी के बढ़े रहे भाव, जानिये कितनी रही कीमतें

डीएन ब्यूरो

विदेशी बाजारों की तेजी के साथ ही स्थानीय पर भी मांग रहने से बीते सप्ताह घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 539 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी में 1366 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी रही। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

सोना 539 और चांदी में 1366 रुपये की साप्ताहिक तेजी
सोना 539 और चांदी में 1366 रुपये की साप्ताहिक तेजी


मुंबई: विदेशी बाजारों की तेजी के साथ ही स्थानीय पर भी मांग रहने से बीते सप्ताह घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 539 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी में 1366 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी रही। समीक्षाधीन सप्ताह में वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं में तेजी का रुख रहा।

यह भी पढ़ें: सोना चमका, चांदी फिसली, जानिये घरेलू सर्राफा बाजार का हाल

सोना हाजिर 17.42 डॉलर प्रति औंस मजबूत होकर सप्ताहांत पर 1792.73 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। साथ ही अमेरिकी सोना वायदा भी 19.3 डॉलर प्रति औंस चढ़कर 1794.20 डॉलर प्रति औंस हो गया।

यह भी पढ़ें: सोना और चांदी की कीमत में साप्ताहिक गिरावट दर्ज, जानिये नई कीमतें

इसी तरह सप्ताहांत पर चांदी हाजिर 0.66 डॉलर प्रति औंस मजबूत होकर 20.49 डॉलर प्रति औंस रही।(वार्ता)










संबंधित समाचार