मुंबई: औरंगजेब की तस्वीर सोशल मीडिया ‘प्रोफाइल’ के लिए इस्तेमाल करने पर एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी

महाराष्ट्र में नवी मुंबई पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मुगल बादशाह औरंगजेब की तस्वीर को कथित तौर पर अपने व्हाट्सएप ‘प्रोफाइल’ के रूप में इस्तेमाल करने के लिए प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 June 2023, 11:06 AM IST
google-preferred

मुंबई: महाराष्ट्र में नवी मुंबई पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मुगल बादशाह औरंगजेब की तस्वीर को कथित तौर पर अपने व्हाट्सएप ‘प्रोफाइल’ के रूप में इस्तेमाल करने के लिए प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

एक हिंदू संगठन द्वारा इस मुद्दे को उठाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 298 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) और धारा 153-ए (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच जारी है।

उल्लेखनीय है कि औरंगजेब और टीपू सुल्तान के कथित महिमामंडन को लेकर हाल में महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में सांप्रदायिक तनाव की घटनाएं सामने आई हैं।

 

No related posts found.