Mumbai:अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाले मशहूर अभिनेता रियो कपाड़िया का 66 साल की उम्र में निधन

‘दिल चाहता है’, ‘चक दे इंडिया’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाले मशहूर अभिनेता रियो कपाड़िया का बृहस्पतिवार को यहां निधन हो गया। वह 66 साल के थे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 14 September 2023, 6:49 PM IST
google-preferred

मुंबई: ‘दिल चाहता है’, ‘चक दे इंडिया’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाले मशहूर अभिनेता रियो कपाड़िया का बृहस्पतिवार को यहां निधन हो गया। वह 66 साल के थे।

उनके दोस्त फैसल मलिक ने इसकी जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मलिक ने  बताया, ‘‘आज दोपहर करीब 12:30 बजे उनका निधन हो गया। वह कैंसर से पीड़ित थे ।’’

कपाड़िया ने ‘खुदा हाफिज’, ‘द बिग बुल’, ‘एजेंट विनोद’, ‘कुटुंब’ और ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ जैसी फिल्मों और टीवी शो में सहायक अभिनेता की भूमिका निभायी।

उन्हें हाल ही में ‘मेड इन हेवेन’ के सीजन दो में देखा गया था, जिसमें उन्होंने दूसरे एपिसोड में मृणाल ठाकुर के पिता की भूमिका निभाई थी।

अभिनेता का अंतिम संस्कार कल मुंबई के उपनगर गोरेगांव के एक श्मशान घाट में किया जाएगा।

कपाड़िया के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं।

Published : 
  • 14 September 2023, 6:49 PM IST

Related News

No related posts found.