मुंबई की बत्ती गुल, पटरी से उतरा जन-जीवन, ग्रिड फेल होने से जहां-तहां फंसी लोकल ट्रेनें
मुंबई महानगरीय क्षेत्र में ग्रिड फेल होने से कई उपनगरों की बत्ती गुल हो गयी है। लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। लोकल ट्रेने थम गयी है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
मुंबई: देश की आर्थिक नगरी मुंबई के महानगरीय क्षेत्र में ग्रिड फेल होने से कई उपनगरों और क्षेत्रों की बत्ती गुल हो गयी है। लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। लोकल जहां-तहां ट्रेने थम गयी है। विद्युत आपूर्ति बुरी तरह से चरमराने के कारण आम जन जीवन के कारण कई उद्योग धंधे भी बुरी तरह प्रभावित हो गये हैं।
At 10.10 am there were simultaneous substation tripping in MSETCL's Kalwa, Kharghar causing a huge dip in frequency in the Mumbai transmission system which led to tripping of Mumbai power supply. Restoration work in is in progress to bring supply from the 3 Hydro units and
— TataPower (@TataPower) October 12, 2020
जानकारी के मुताबिक समूचे मुंबई समेत कई उपनगरों में बिजली की आपूर्ति करने वाली प्रतिष्ठित कंपनी बेस्ट (BEST) का बिजली आपूर्ति करने वाले प्लांट की ग्रिड फेल हो गई है। बेस्ट ने भी बिजली आपूर्ति बाधित होने की खबरों की पुष्टि की है। बताया जाता है कि ग्रिड को ठीक करने का काम युद्ध स्तर पर जारी है।
यह भी पढ़ें |
Mumbai: लोकल ट्रेन में तकनीकी खराबी के कारण रेल सेवाएं प्रभावित, जानिये ताजा अपडेट
Please bear with us as we await Maharashtra grid for restoring our supply. We will keep you posted!
— TataPower (@TataPower) October 12, 2020
ग्रिड फेल होने से दक्षिण मुंबई समेत मुंबई के पूर्वी, पश्चिमी, उपनगर और ठाणे के कुछ हिस्सों में बिजली पूरी तरह गुल हो गई है। इसके कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रिड फेल होने का असर लोकल ट्रोनों का संचालन भी बाधित हो गया है। जन-जीवन और आवागमन पर पर भी बड़ा असर पड़ा है।
Trombay units once the MSETCL transmission lines are connected. inconvenience is regretted.
यह भी पढ़ें | EXCLUSIVE VIDEO: मुंबई में चारों तरफ दिखी दहशत, भारी तोड़-फोड़ कर गुजरा निसर्ग चक्रवात
— TataPower (@TataPower) October 12, 2020
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मुंबई में सोमवार सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर बिजली गुल गई थी। कलवा स्थित टाटा पावर के सेंट्रल ग्रिड के फेल होने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई है।
बताया जाता है कि पूरे मुंबई में बिजली की बहाली में कुछ घंटे का समय और लग सकता है। सेंट्रल, ईस्टर्न और वेस्टर्न लाइन पर ट्रेन सेवा बाधित है।
यह भी जानकारी मिली है कि ग्रिड फेल होने के करीब एक घंटे बाद नवी मुंबई समेत वेस्टर्न उपनगर के कुछ हिस्सों में बिजली की बहाली हो गयी है। बाकी इलाकों में बिजली आपूर्ति को चालू करने की कोशिश की जा रही है। हालांकि संपूर्ण बहाली के लिये कुछ समय लग सकता है।