मुंबई: एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का मादक पदार्थ जब्त, दो लोग गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

मुंबई पुलिस ने एक नाइजीरियाई नागरिक सहित मादक पदार्थ के दो तस्करों को 505 ग्राम मेफेड्रोन के साथ गिरफ्तार किया। बरामद मादक पदार्थ की कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मादक पदार्थ  (फाइल)
मादक पदार्थ (फाइल)


मुंबई: मुंबई पुलिस ने एक नाइजीरियाई नागरिक सहित मादक पदार्थ के दो तस्करों को 505 ग्राम मेफेड्रोन के साथ गिरफ्तार किया। बरामद मादक पदार्थ की कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) ने रविवार शाम घाटकोपर (पूर्व) में खोखनी लेन इलाके से 100 ग्राम मेफेड्रोन के साथ 58 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि उसने पड़ोसी पालघर जिले के नालासोपारा रेलवे स्टेशन के पास एक नाइजीरियाई व्यक्ति से मादक पदार्थ खरीदा था।

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद पुलिस का एक दल नालासोपारा पहुंचा और अन्य आरोपी को 400 ग्राम मेफेड्रोन के साथ गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि दोनों को स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। दोनों को सात जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

 










संबंधित समाचार