जानिये, कांग्रेस की ‘नौकरी दो या डिग्री वापस लो’ मुहिम के बारे में, देखिये डाइनामाइट न्यूज से क्या बोले पार्टी प्रवक्ता चरण सिंह सप्रा

कांग्रेस और इसकी इकाई नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI ) ने मोदी सरकार के खिलाफ देश भर में ‘नौकरी दो या डिग्री वापस लो’ मुहिम का आगाज किया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता चरण सिंह सप्रा ने मुंबई में पार्टी के इस अभियान को लेकर डाइनामाइट न्यूज से खास बातचीत की

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 February 2021, 5:48 PM IST
google-preferred

मुंबई: कांग्रेस और इसकी इकाई नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI ) ने मोदी सरकार के खिलाफ देश भर में 'नौकरी दो या डिग्री वापस लो' मुहिम का आगाज किया है। कांग्रेस के इस अभियान को लेकर मुंबई से कांग्रेस कार्याध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रवक्ता चरण सिंह सप्रा ने डाइनामाइट न्यूज से खास बातचीत की। सप्रा ने केंद्र पर हमला बोलते हुए मोदी सरकार को जुमलेबाज बताया।   

मुंबई में डाइनामाइट न्यूज संवाददाता प्रीतम सिंह के साथ खास बातचीत में कॉंग्रेस के कार्याध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रवक्ता चरण सिंह सप्रा ने कहा कि मोदी सरकार का आत्मनिर्भर भारत स्लोगन पूरी तरह से जुमलेबाजी वाला है। उन्होंने कहा कि भारत आजादी के समय से ही आत्मनिर्भर रहा है। मोदी सरकार इस तरह के जुमलों से युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। 

उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है। बीजेपी ने सरकार बनने पर देश भर के दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था लेकिन वह अब युवाओं को धोखा दे रही है। चरण सिंह सप्रा ने उनकी ही पार्टी के नेता और कांग्रेस महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी है। देखिये उनका पूरा इंटरव्यू।

No related posts found.