Mumbai Airport: मुंबई हवाई अड्डे पर 2.58 करोड़ रुपये का तस्करी का सोना जब्त, चार लोग गिरफ्तार

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने मंगलवार को मुंबई हवाई अड्डे पर 2.58 करोड़ रुपये मूल्य का चार किलोग्राम तस्करी का सोना जब्त किया और देश में अवैध रूप से सोना लाने वाले दो विमान यात्रियों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 January 2024, 10:33 AM IST
google-preferred

मुंबई:  राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने मंगलवार को मुंबई हवाई अड्डे पर 2.58 करोड़ रुपये मूल्य का चार किलोग्राम तस्करी का सोना जब्त किया और देश में अवैध रूप से सोना लाने वाले दो विमान यात्रियों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दोनों यात्री सुबह सऊदी अरब के जेद्दा से छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) पर उतरे।

उन्होंने बताया कि आरोपियों के सामान की तलाशी लेने पर डीआरआई कर्मियों ने उनके पास से 2.58 करोड़ रुपये मूल्य का कुल चार किलोग्राम तस्करी का सोना बरामद किया।

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद पता चला कि दो व्यक्ति इन यात्रियों से सोने की आपूर्ति लेने आए थे और हवाई अड्डे के बाहर उनका इंतजार कर रहे थे।

इसके बाद डीआरआई कर्मियों ने जाल बिछाया और दो हवाई यात्रियों सहित चारों को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।

 

No related posts found.