Uttar Pradesh: बाराबंकी में बहुमंजिला इमारत गिरी, मलबे में दबने से 2 लोगों की मौत, 10 घायल

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के फतेहपुर खाना क्षेत्र में सोमवार तड़के एक बहुमंजिला इमारत के ढह जाने से उसके मलबे में दबकर दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 September 2023, 10:43 AM IST
google-preferred

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के फतेहपुर खाना क्षेत्र में सोमवार तड़के एक बहुमंजिला इमारत के ढह जाने से उसके मलबे में दबकर दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए। 

पुलिस के मुताबिक, मलबे में अभी तीन और लोग दबे हुए हैं, जिन्हें निकालने की कोशिश राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमें कर रही हैं।

पुलिस ने बताया कि बाराबंकी जिले के फतेहपुर कस्बे में तड़के लगभग 3.17 बजे तीन मंजिला एक मकान अचानक ढह गया और उसके मलबे में 15 लोग दब गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से 12 लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान रोशनी बानो (22) और हकीमुद्दीन (28) की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, हादसे में गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में रेफर किया गया है, जबकि दो अन्य लोगों का स्थानीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। वहीं, दो अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि इमारत के मालिक की पहचान हाशिम के रूप में हुई है।

लखनऊ से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए, अधिकारियों को घायलों के लिए सर्वोत्तम संभव इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

No related posts found.