Uttar Pradesh: बाराबंकी में बहुमंजिला इमारत गिरी, मलबे में दबने से 2 लोगों की मौत, 10 घायल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के फतेहपुर खाना क्षेत्र में सोमवार तड़के एक बहुमंजिला इमारत के ढह जाने से उसके मलबे में दबकर दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बाराबंकी में गिरी तीन मंजिला इमारत
बाराबंकी में गिरी तीन मंजिला इमारत


बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के फतेहपुर खाना क्षेत्र में सोमवार तड़के एक बहुमंजिला इमारत के ढह जाने से उसके मलबे में दबकर दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए। 

पुलिस के मुताबिक, मलबे में अभी तीन और लोग दबे हुए हैं, जिन्हें निकालने की कोशिश राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमें कर रही हैं।

पुलिस ने बताया कि बाराबंकी जिले के फतेहपुर कस्बे में तड़के लगभग 3.17 बजे तीन मंजिला एक मकान अचानक ढह गया और उसके मलबे में 15 लोग दब गए।

यह भी पढ़ें | मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से 12 लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान रोशनी बानो (22) और हकीमुद्दीन (28) की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, हादसे में गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में रेफर किया गया है, जबकि दो अन्य लोगों का स्थानीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। वहीं, दो अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि इमारत के मालिक की पहचान हाशिम के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: मकान गिरने से मासूम भाई-बहन की दर्दनाक मौत, 5 घायल

लखनऊ से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए, अधिकारियों को घायलों के लिए सर्वोत्तम संभव इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।










संबंधित समाचार