मुलायम बोले- सपा-कांग्रेस गठबंधन को मिलेगा बहुमत, अखिलेश ही होंगे सीएम

11 मार्च को नतीजे आने है, उससे पहले मुलायम सिंह यादव ने एक महत्वपूर्ण बयान दिया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 March 2017, 4:40 PM IST
google-preferred

लखनऊ: पत्नी साधना यादव के बयान के बाद समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने गुरुवार को कहा कि प्रदेश में सपा-कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने जा रही है और अखिलेश यादव यूपी के मुख्यमंत्री बनेंगे। मुलायम सिंह यादव ने विश्वास जताया है कि 11 मार्च को सपा-कांग्रेस गठनबंधन की सरकार बनने जा रही है ।

बता दें सातवें चरण से पहले साधना यादव ने कहा था कि उन्हें विश्वास ही नहीं था कि अखिलेश बागी हो जाएगा। इसके अलावा उन्होंने नेताजी और शिवपाल के अपमान की भी बात कही थी।

साधना यादव ने यह भी इच्छा जाहिर की थी कि वे चाहती हैं कि उनके बेटे प्रतीक भी राजनीति में आएं। साधना यादव के बयान के बाद मुलायम ने यह सकारात्मक बयान देकर परिवार को एकजुट करने की कोशिश की है।

बता दें इस चुनाव में मुलायम की भूमिका सिमित ही रही है। एक-दो प्रचार के अलावा मुलायम पूरे चुनाव से दूर ही नजर आए हैं।

Published : 

No related posts found.