मुलायम सिंह यादव ने कुमार विश्वास को दिया सपा में शामिल होने का खुला निमंत्रण, जानिये क्या हुआ आगे

समाजवादी पार्टी के संस्थापक और संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने आज लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मशहूर कवि कुमार विश्वास को सपा में शामिल होने का खुला निमंत्रण दे डाला। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 23 November 2021, 6:16 PM IST
google-preferred

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सभी लोग उस समय अचंभे में पड़ गये, जब वहां मंच पर ही समाजवादी पार्टी के संस्थापक और संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने मशहूर कवि कुमार विश्वास को सपा में शामिल होने का खुला निमंत्रण दे डाला। मुलायम सिंह यादव के इस ऑफर के मौके पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी वहीं मंच पर मौजूद थे। मुलायम के इस ऑफर से मंच ठहाकों से गूंज उठा। 

यह वाकया लखनऊ स्थिति इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान का है, जहां मंगलवार को सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव पर लिखी पुस्तक 'राजनीति के उस पार' के विमोचन कार्यक्रम का आयोजन था। कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद जब कुमार विश्वास वापस मंच पर बैठे तो मुलायम सिंह यादव ने हिंदी के वरिष्ठ कवि उदय प्रताप से कान में कहा कि कुमार विश्वास यदि कहीं नहीं हैं तो वह समाजवादी पार्टी में आ जाएं। उदय प्रताप ने जब यह बात सभी को बताई तो सुनते ही कुमार विश्वास व अखिलेश यादव सहित मंच पर मौजूद सभी लोग हंस पड़े। अखिलेश यादव भी वहीं मौजूद थे और वे भी अपनी हंसी रोक नहीं पाये।

इससे पहले अपने संबोधन में कुमार विश्वास ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि बड़े होकर बड़ा रहना ही नेताजी की बड्ड़पन है। कुमार विश्वास ने कहा कि मुलायम सिंह को लेकर आने वाली शताब्दी में चर्चा की जाएगी। लोकतंत्र की खुशबू है कि राजनीति के उस पार देखें। अगर भाजपा के नेता आते तो और अच्छा होता। यही लोकतंत्र को खूबसूरती है।

Published : 
  • 23 November 2021, 6:16 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement