लोकसभा चुनाव: मैनपुरी लोकसभा सीट से मुलायम सिंह यादव ने भरा नामांकन, अखिलेश यादव भी रहे मौजूद

डीएन ब्यूरो

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने मैनपुरी लोकसभा सीट से आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। इस दौरान उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत कई नेता मौजूद रहे। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..



मैनपुरी: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने मैनपुरी लोकसभा सीट से आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। इस दौरान उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत कई नेता मौजूद रहे। 

नामांकन के दौरान मुलायम सिंह यादव

DN Exclusive: हैंड ग्रेनेड मिलने के बाद उठे सवाल कहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव तो नहीं थे निशाने पर?

 

नामांकन के दौरान बदायूं सांसद धर्मेंद्र यादव, मैनपुरी के वर्तमान सांसद तेज प्रताप सिंह यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव, पूर्व सांसद उदय प्रताप सिंह यादव और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बच्चे भी मौजूद रहे।

 

बता दें कि मुलायम सिंह मैनपुरी सीट से चार बार सांसद रह चुके हैं। हालांकि पिछले लोकसभा चुनाव में उन्होंने मैनपुरी के अलावा आजमगढ़ से भी चुनाव लड़ा था। बाद में उन्होंने मैनपुरी सीट से इस्तीफा दे दिया था। 










संबंधित समाचार