Mukhtar Ansari: यूपी के माफिया मुख्तार अंसारी बाराबंकी की अदालत में हुआ पेश, जानिये क्या है मामला

बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी पंजाब की जेल से अदालत आने के दौरान एंबुलेंस का उपयोग करने से जुड़े एक मामले में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उत्तर प्रदेश के बाराबंकी की एक अदालत में पेश हुआ। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 4 August 2023, 12:12 PM IST
google-preferred

बाराबंकी: बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी पंजाब की जेल से अदालत आने के दौरान एंबुलेंस का उपयोग करने से जुड़े एक मामले में  वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उत्तर प्रदेश के बाराबंकी की एक अदालत में पेश हुआ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अंसारी के वकील रणधीर सुमन ने कहा कि अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विपिन यादव ने समय की कमी के कारण सुनवाई की अगली तारीख 17 अगस्त तय की है।

अंसारी फिलहाल उत्तर प्रदेश के बांदा की एक जेल में बंद है।

पंजाब की रोपड़ जेल में बंद रहने के दौरान अंसारी ने पेशी के लिए अदालत जाने के दौरान एंबुलेंस का इस्तेमाल किया था।

एंबुलेंस फर्जी कागजात के आधार पर मऊ की डॉ. अलका राय के नाम पर बाराबंकी में पंजीकृत पाई गई।

मामला सामने आने पर डॉ. अलका राय के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान पुलिस ने अंसारी समेत 13 लोगों को आरोपी बनाया था।

बाराबंकी की अदालत ने 13 लोगों पर आरोप तय किए हैं और सुनवाई जारी है।

Published : 
  • 4 August 2023, 12:12 PM IST

Related News

No related posts found.