Mukesh Ambani : उद्योगपति मुकेश अंबानी को धमकी भरा तीसरा ईमेल मिला, 400 करोड़ रुपये मांगे

डीएन ब्यूरो

‘रिलायंस इंडस्ट्रीज’ के चेयरमैन मुकेश अंबानी को एक अज्ञात व्यक्ति का धमकी भरा ईमेल मिला है, जिसमें 400 करोड़ रुपये मांगे गए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

उद्योगपति मुकेश अंबानी
उद्योगपति मुकेश अंबानी


मुंबई: ‘रिलायंस इंडस्ट्रीज’ के चेयरमैन मुकेश अंबानी को एक अज्ञात व्यक्ति का धमकी भरा ईमेल मिला है, जिसमें 400 करोड़ रुपये मांगे गए हैं।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि अंबानी की कंपनी को सोमवार को यह ईमेल मिला।

 डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि यह चार दिन में अंबानी को भेजा गया धमकी भरा तीसरा ईमेल है।

यह भी पढ़ें | Jio के ग्राहकों के लिए सबसे बुरी खबर..

इससे पहले, शुक्रवार को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा पहला ईमेल भेजे जाने के बाद उद्योगपति के सुरक्षा प्रभारी की शिकायत के आधार पर यहां गामदेवी पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। इस ईमेल में 20 करोड़ रुपये मांगे गए थे।

शनिवार को कंपनी को 200 करोड़ रुपये मांगने वाला एक और ईमेल मिला।

अधिकारी ने बताया कि कंपनी को सोमवार को तीसरा ईमेल भेजा गया जिसमें ईमेल भेजने वाले व्यक्ति ने यह रकम दोगुनी कर दी।

यह भी पढ़ें | जियो यूजर्स को बड़ा झटका: अब Jio से कॉलिंग नहीं होगी फ्री..लगेंगे पैसे

उन्होंने बताया कि मुंबई पुलिस, अपराध शाखा और साइबर दल ईमेल भेजने वाले व्यक्ति का पता लगाने पर काम कर रहे हैं।

मुंबई पुलिस ने मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी देने वाला कॉल करने के आरोप में पिछले साल बिहार के दरभंगा से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। आरोपी ने मुंबई के ‘सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल’ को भी बम से उड़ाने की धमकी दी थी।

 










संबंधित समाचार