

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि देश भर में हर साल करीब 1.5 लाख लोगों की जान लेने वाले सड़क हादसों से बचने के लिए अभी बहुत कुछ किए जाने की जरूरत है।
जम्मू कश्मीर: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि देश भर में हर साल करीब 1.5 लाख लोगों की जान लेने वाले सड़क हादसों से बचने के लिए अभी बहुत कुछ किए जाने की जरूरत है।
अपने मंत्रालय की विभिन्न परियोजनाओं के मुआयने के लिए जम्मू कश्मीर के दौरे पर आए गडकरी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सड़क सुरक्षा एक अहम मुद्दा है और इस पर अभी बहुत कुछ करने की जरूरत है। हर साल करीब पांच लाख सड़क हादसे होते हैं जिनमें करीब 1.5 लाख लोगों की मौत हो जाती है।
गडकरी ने कहा कि सड़क हादसों के मामले में भारत दुखद रूप से सबसे आगे है और इस स्थिति में सुधार के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। लेकिन अब भी बहुत कुछ करना बाकी है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाकर और पानी में एयरबोट चलाकर पेट्रोल और डीजल को देश से निकाल बाहर करना उनका सपना है।
गडकरी ने सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने की मंशा जताने संबंधी बयान पर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है।
उन्होंने कहा, 'मैं किसानों के लिए कई परियोजनाएं चला रहा हूं जो जैविक खेती, जैव ईंधन, हथकरघा एवं हस्तशिल्प से जुड़ी हुई हैं। मेरे उस बयान को दुर्भाग्य से इस रूप में समझ लिया गया कि मेरी योजना राजनीति से संन्यास लेने की है।'
No related posts found.