Mr and Mrs Mahi New Poster: मिस्टर एंड मिसेज माही का पोस्टर रिलीज, जानिए इस फिल्म की खास बातें

अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री जाह्नवी की आने वाली फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही का नया पोस्टर रिलीज हो गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़िए फिल्म से जुड़ी कुछ खास बातें

Updated : 16 April 2024, 5:48 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री जाह्नवी कपूर की आने वाली नई फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही का नया पोस्टर 16 अप्रैल  मंगलवार को रिलीज हो गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक राजकुमार राव और जाह्नवी की मिस्टर एंड मिसेज माही फिल्म करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महेंद्र सिंह धोनी पर आधारित है। 

राजकुमार राव और जान्हवी कपूर फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में अहम भूमिका में नज़र आने वाले हैं। इस फिल्म का पहला पोस्टर मंगलवार 16 अप्रैल 2024 को रिलीज कर दिया गया है।  

पोस्टर में राजकुमार राव और जान्हवी कपूर खड़े नजर आ रहे हैं, जिनकी जो अपने दोनों हाथ ऊपर की और उठाए खड़े हैं, साथ ही उनकी पीठ दिखाई दे रही है।

राजकुमार राव और जान्हवी कपूर इंडियन टीम की जर्सी पहने नजर आ रहे हैं, जिस पर दोनों के नाम 'महिमा' और 'महेंद्र' लिखा नजर आ रहा है, साथ ही जर्सी पर 7 नंबर भी लिखा हुआ है।

पोस्टर को शेयर करते हुए जाह्नवी ने लिखा, 'जब तक वे एक-दूसरे से नहीं मिले, उन्हें नहीं पता था कि वे अपने सपनों का पीछा कर सकते हैं।

राजकुमार राव और जान्हवी कपूर ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ 31 मई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Published : 
  • 16 April 2024, 5:48 PM IST

Related News

No related posts found.