मप्र : कूनो राष्ट्रीय उद्यान में दो नर चीतों को ‘सॉफ्ट रिलीज’ बाड़े में छोड़ा गया
मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में रविवार को दो नर चीतों को ‘सॉफ्ट रिलीज’ बाड़े में छोड़ा गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
श्योपुर (मप्र): मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में रविवार को दो नर चीतों को ‘सॉफ्ट रिलीज’ बाड़े में छोड़ा गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक भारत में चीतों को बसाने की परियोजना के तहत कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चीतों को छोड़ने का एक साल रविवार को पूरा हुआ।
अधिकारियों ने कहा कि आज दो चीतों गौरव एवं शौर्य का स्वास्थ्य परीक्षण पूरा किया गया। इसके बाद उन्हें ‘सॉफ्ट रिलीज’ बाड़े में छोड़ा गया।
यह भी पढ़ें |
कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चीतों के आने से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर, जानिये इस घोषणा और योजना के बारे में
उन्होंने कहा कि वर्तमान में दोनों चीते स्वस्थ हैं।
अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण के दोनों चीतों को 19 जुलाई को पृथक-वास बाड़े में रखा गया था। यह कार्य कूनो में पदस्थ वन्य प्राणी चिकित्सकों की टीम द्वरा किया गया।
इस परियोजना के तहत नामीबिया से लाए गए आठ चीतों ( पांच मादा और तीन नर) को 17 सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा केएनपी में बाड़ों में छोड़ा गया था। इस साल फरवरी में दक्षिण अफ्रीका से 12 और चीते केएनपी पहुंचे।
यह भी पढ़ें |
नामीबिया से भारत आई मादा चीता ‘साशा’ की इस बामीर से मौत, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
एक वर्ष के दौरान कूनो राष्ट्रीय उद्यान में नौ चीतों की मौत हुई, जिनमें से छह नामीबिया एवं दक्षिण अफ्रीका से लाये गये चीते थे, जबकि तीन शावक थे, जिनका जन्म कूनो राष्ट्रीय उद्यान में इस साल हुआ।
कूनो में वर्तमान में 14 चीते एवं एक चीता शावक है।