मप्र कांग्रेस के विधायक को प्रतीकात्मक काला टीका लगाया

डीएन ब्यूरो

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा के 50 से अधिक सीट जीतने पर अपना चेहरा काला करने की प्रतिज्ञा करने वाले कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने बृहस्पतिवार को यहां ईवीएम के खिलाफ विरोध मार्च का नेतृत्व किया और इस दौरान उनकी पार्टी के वरिष्ठ सहयोगी ने उनके चेहरे पर प्रतीकात्मक काला टीका लगाया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया
कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया


भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा के 50 से अधिक सीट जीतने पर अपना चेहरा काला करने की प्रतिज्ञा करने वाले कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने बृहस्पतिवार को यहां ईवीएम के खिलाफ विरोध मार्च का नेतृत्व किया और इस दौरान उनकी पार्टी के वरिष्ठ सहयोगी ने उनके चेहरे पर प्रतीकात्मक काला टीका लगाया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने नवनिर्वाचित विधायक बरैया के माथे और चेहरे पर प्रतीकात्मक काला टीका लगाया।

प्रदेश विधानसभा चुनाव से 17 नवंबर को बरैया ने पत्रकारों से कहा था, ''अगर 2023 के चुनाव में भाजपा 50 सीटें भी जीतती है तो फूल सिंह बरैया राजभवन के सामने अपने हाथों से अपना मुंह काला करेंगे, यह मेरी प्रतिज्ञा है। '

भाजपा ने 230 सदस्यीय विधानसभा में 163 सीट पर शानदार जीत दर्ज की, जबकि कांग्रेस 66 सीटों पर सिमट गई और भारत आदिवासी पार्टी ने एक सीट हासिल की।

भाजपा की जीत के बाद बरैया की प्रतिज्ञा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मंगलवार को जब उनसे उनकी प्रतिज्ञा के बारे में पूछा गया तो बरैया ने कहा कि वह अपना चेहरा काला करना तो दूर, संविधान, देश और लोकतंत्र को बचाने के लिए उसे खून से लाल करने के लिए भी तैयार हैं।

इसके बाद उन्होंने ऐलान किया कि वह सात दिसंबर को दोपहर 2 बजे राजभवन के सामने खुद अपना मुंह काला करेंगे। बरैया दतिया जिले की भांडेर सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं।

बरैया और उनके समर्थकों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के इस्तेमाल के खिलाफ बृहस्पतिवार को शहर के रोशनपुरा चौराहे से विरोध रैली निकाली।

बाद में, दिग्विजय सिंह भी मार्च में शामिल हुए और बरैया के माथे और चेहरे पर प्रतीकात्मक काला टीका लगाया।

पत्रकारों से बात करते हुए, सिंह ने कहा, “बरैया एक प्रतिबद्ध व्यक्ति हैं, लेकिन मैंने उन्हें (अपना चेहरा काला करने से) रोका क्योंकि उनकी भविष्यवाणी सही साबित हुई। दरअसल डाक मतपत्रों की गिनती में, उन्हें (भाजपा) 50 से कम सीटें मिलीं।'

सिंह ने कहा, 'इसलिए, उन्हें अपना चेहरा काला करने की कोई जरूरत नहीं है। इसके बजाय, भाजपा ने जिस तरह से लोकतंत्र की हत्या की है, उसके लिए उन्हें अपना चेहरा काला करना चाहिए।'

पूर्व मुख्यमंत्री जाहिर तौर पर चुनाव जीतने के लिए भाजपा पर ईवीएम से छेड़छाड़ के कांग्रेस के आरोप का जिक्र कर रहे थे।

इस अवसर पर बरैया और सिंह दोनों ने एक ईवीएम की तख्ती पर भी कालिख पोत दी।










संबंधित समाचार