कासगंज के कई घरों में पसरा मातम, ईद पर नहर में डूबे पांचों किशोरों के शव बरामद

ईद के मौके पर नदरई क्षेत्र स्थित हज़ारा नहर में नहाते वक्त डूबे सभी 5 किशोरों के शवों को बरामद कर लिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 13 April 2024, 1:51 PM IST
google-preferred

कासगंज: ईद के मौके पर नदरई क्षेत्र स्थित हज़ारा नहर में नहाते वक्त डूबे सभी 5 किशोरों के शवों को बरामद कर लिया गया है। दो शवों को कल शुक्रवार को नहर से बरामद किया गया जबकि तीन शव आज शनिवार सुबह बरामद किये गये। 

नहर से सभी 5 शवो बाहर आते ही पीड़ित परिजनों में कोहराम मच गया और कई घरों में मातम पसर गया। शवों का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है और पीड़ित परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है। 

ईद के मौके पर आठ दोस्त पिकनिक मनाने जनपद के नदरई क्षेत्र स्थित हज़ारा नहर के झाल के पुल के पास आये थे जिन्होंने पहले फोटोग्राफी की बाद मैं नहाने के लिए हज़ारा नहर में उतर गए, काफी देर तक नहाने के दौरान उनका एक मित्र वीडियो भी बनाता रहा तभी अचानक तीन दोस्त डूबने लगे जिनको बचाने में एक दोस्त के साथ एक अन्य युवक भी पानी मे कूद गया। किसी तरह चार दोस्त पानी के बाहर निकलने में सफल रहे। परन्तु पांच लोग नहर के गहरे जल मैं डूब गए।

खबर मिलते ही जिला प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। कल दो शव वरामद हुए थे जिनकी पहचान अभिषेक और जाहिद के रूप में की गई थी। 

शनिवार सुबह लगभग 50 घण्टों की मशक्कत के बाद तीन शव और बरामद हुए हैं। जिनकी पहचान  मुजाहिद,सलमान और आसिफ के रूप में की गई है। रेस्क्यू टीमों ने सभी पांच बच्चों के शव वरामद कर लिए है, बचाव और खोजबीन मैं एस डी आर एफ, एन डी आर एफ और पी ए सी की फ्लड यूनिट के जवान अपने यन्त्र लेकर लगातार पानी मे स्टीमर से खोजबीन कर रहे थे।

मृतकों के शव बाहर आते ही उनके परिजनों मैं कोहराम मच गया, तीनो शव को पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम हेतु पुलिस ने जिला पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है, ईद के दिन हुए इस दर्दनाक हादसे के कारण बड़ी संख्या मे ग्रामीण नहर के किनारे  मौजूद हैं, बाकी के तीन बच्चो के जीवित होने की आशा अब काफी कम मानी जा रही थी।

घटना स्थल पर पहुंचे विधायक सदर देवेंद्र सिंह राजपूत और एटा लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजवीर सिंह राजू ने पीड़ित परिवार को ढाढ़स बढ़ाते हुए हर सम्भव मदद करने को कहा है।

Published : 
  • 13 April 2024, 1:51 PM IST

Advertisement
Advertisement