इंडिया में इस दिन होगा Motorola Edge 60 Fusion लॉन्च, कंपनी ने किया ये ऐलान, पढ़ें स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस

इंडिया जल्द Motorola Edge 60 Fusion लॉन्च होने वाला है, जिसका अनाउंस कंपनी ने कर दिया है। बाकि डिटेल्स के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 March 2025, 4:16 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः इंडिया में आए दिन कोई ना कोई स्मार्टफोन कंपनी अपने स्मार्टफोन लॉन्च करती है। इसी बीच अब मोटोरोला कंपनी ने भी नया फोन निकाला है जिसे वह जल्द लॉन्च करने वाली है। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के मुताबिक, मोटोरोला कंपनी Motorola Edge 60 Fusion को लॉन्च करने वाली है जिसकी तैयारी में कंपनी लगी हुई है। इस दौरान कंपनी ने इसक लॉर्चिंग डेट भी कंफर्म कर दी है। 

बता दें कि कंपनी Motorola Edge 60 Fusion स्मार्टफोन को 2 अप्रैल को लॉन्च करेगी। यह स्मार्टफोन एकदम प्रीमियम लुक देता है, जिसमें कई शानदार फीचर्स उपलब्ध हैं। आइए फिर स्मार्टफोन के फीचर्स और लॉन्च डिटेल्स के बारे में जानते हैं। 

स्मार्टफोन की लॉन्च डिटेल
जैसा कि आप जान ही चुके हैं कि कंपनी Motorola Edge 60 Fusion स्मार्टफोन को 2 अप्रैल को लॉन्च करेगी। लेकिन कितने बजे आइए जानते हैं। कंपनी स्मार्टफोन को दोपहर 12 बजे लॉन्च करेगी। मोटोरोला ने इस स्मार्टफोन को कंपनी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट में लाइव कर दिया है। 

Motorola Edge 60 Fusion के फीचर्स 
डिस्प्लेः स्मार्टफोन में 6.7 इंच की 1.5K Curved डिस्प्ले होगी, जो स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है. 
कैमराः स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 13 मेगापिक्सल के दो अन्य कैमरे और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। 
प्रोसेसरः इस फोन में MediaTek Dimensity 7400 का प्रोसेसर होगा। 
बैटरीः फोन में की बैटरी 5,500mAh की और चार्जर 68 वॉट का होगा। 
स्टोरेजः फोन में 8 जीबी व 12 जीबी की रैम होगी और 256जीबी व 1 टीबी का स्टोरेज होगा।