मदर डेयरी सहकारी संस्था एनसीओएल के जैविक उत्पादों का दिल्ली-एनसीआर में विपणन करेगी

मदर डेयरी ने मंगलवार को कहा कि उसने दिल्ली-एनसीआर में ‘भारत ऑर्गेनिक्स’ ब्रांड के तहत एनसीओएल के जैविक उत्पादों को विशेष रूप से वितरित करने के लिए नेशनल कोऑपरेटिव ऑर्गेनिक्स लिमिटेड (एनसीओएल) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 3 December 2024, 4:13 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: मदर डेयरी ने मंगलवार को कहा कि उसने दिल्ली-एनसीआर में 'भारत ऑर्गेनिक्स' ब्रांड के तहत एनसीओएल के जैविक उत्पादों को विशेष रूप से वितरित करने के लिए नेशनल कोऑपरेटिव ऑर्गेनिक्स लिमिटेड (एनसीओएल) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

एक बयान में, मदर डेयरी ने कहा कि उसने "दिल्ली एनसीआर बाजार में अपने जैविक स्टेपल की रेंज के लिए विशेष वितरण भागीदार के रूप में 'भारत ऑर्गेनिक्स' के साथ हस्ताक्षर किए हैं।"

इस पहल के तहत, मदर डेयरी पूरे क्षेत्र में अपने बूथों के नेटवर्क के माध्यम से एनसीआर में उपभोक्ताओं के लिए पैक और प्रमाणित ब्रांड 'भारत ऑर्गेनिक्स' उत्पादों का वितरण सुनिश्चित करेगी। यह सहयोग एनसीआर बाजार में 'भारत ऑर्गेनिक्स आटा' और 'भारत ऑर्गेनिक्स स्वीटनर (गुड़)' की शुरूआत का प्रतीक है।

No related posts found.