बेंगलुरु में करंट लगने से माँ और बेटी की मौत

बेंगलुरु में ‘होप फार्म’ के निकट रविवार तड़के फुटपाथ पर पड़े बिजली के तार पर गलती से पैर पड़ने से 23 वर्षीय महिला और उसकी नौ महीने की बेटी की मौत हो गई। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 November 2023, 4:43 PM IST
google-preferred

बेंगलुरु: ‘होप फार्म’ के निकट रविवार तड़के फुटपाथ पर पड़े बिजली के तार पर गलती से पैर पड़ने से 23 वर्षीय महिला और उसकी नौ महीने की बेटी की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि यह घटना सुबह करीब छह बजे हुई जब तमिलनाडु से आईं सौंदर्या नामक महिला अपनी बेटी सुविक्षा को लेकर पैदल घर जा रही थीं।

उन्होंने बताया कि उनका सामान घटनास्थल पर बिखरा पड़ा था।

कडुगोडी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को अस्पताल भिजवाया। बेंगलुरु इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी (बेसकॉम) के अधिकारियों के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बेंगलुरु सेंट्रल से सांसद पी. सी. मोहन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “होप फार्म जंक्शन पर करंट लगने से महिला की मौत से संबंधित घटना दिल दहला देने वाली है। ‘बेसकॉम’ को इस तरह की घटना से बचने के लिए ऐहतियाती कदम उठाने चाहिए। ऐसी घटनाओं को रोकने और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए ‘बेसकॉम’ की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है