जिले की सबसे बड़ी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर: सिसवा नगर पालिका अध्यक्ष के पति गिरजेश जायसवाल के आवास पर जांच को पहुंचे तहसीलदार, चर्चाओं का बाजार गर्म

डीएन संवाददाता

महराजगंज जिले के सिसवा बाजार कस्बे में इस समय हलचल तेज है। वजह नगर पालिका अध्यक्ष के पति गिरजेश जायसवाल के आवास पर बालू रखे जाने की सूचना पाकर अब से कुछ मिनट पहले जांच करने तहसीलदार पहुंचे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

फाइल फोटो
फाइल फोटो


सिसवा (महराजगंज): महराजगंज जिले के सिसवा बाजार कस्बे में इस समय हलचल तेज है। वजह नगर पालिका अध्यक्ष के पति गिरजेश जायसवाल के आवास पर बालू रखे जाने की सूचना पाकर अब से कुछ मिनट पहले जांच करने तहसीलदार पहुंचे हैं।

तहसीलदार ने डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को बताया कि बालू वैध है अथवा अवैध इसकी जांच खनन अधिकारी करेंगे तब तस्वीर साफ होगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कहा जा रहा है कि मुखबिरों की सूचना पर रात के अंधेरे में जांच को जैसे ही तहसीलदार पहुंचे, चारों तरफ चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। अंदर की खबर यह भी है कि मौके पर काफी बहसबाजी भी हुई है।

यह खबर आप सबसे पहले जिले में खबरों की धड़कन डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ रहे हैं।

इस मामले पर गिरजेश जायसवाल ने डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से कहा कि वे इस मामले में अभी कुछ नहीं बोलेंगे और अपनी प्रतिक्रया बाद में देंगे।

फिलहाल सिसवा नगर पालिका में चौतरफा राजनीति गरम है। कभी टेंडर विवाद तो कभी अधिशासी अधिकारी और चेयरमैन में पटरी न बैठना और फिर बाद में ईओ का तबादला हो जाना।

कुछ महीने पहले जिलाधिकारी ने शासन को पत्र लिख नगर पालिका अध्यक्ष को बर्खास्त करने की सिफारिश की है। यह मामला अधर में लटका ही है कि सुप्रीम कोर्ट में चेयरमैन के राजनीतिक विरोधियों ने SLP दाखिल कर हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की नोटिस के बाद चेयरमैन पक्ष की चुनौतियां बढ़ी हुई हैं।

यह सब चल ही रहा है तभी वार-प्रतिवार की कड़ी में कभी सतारुढ़ दल से टिकट की आस लगाये चौरसिया परिवार पर आईटी की रेड होती है तो कभी सुप्रीम कोर्ट में SLP दाखिल करने वाले रोशन मद्देशिया के ठिकानों को अतिक्रमण के नाम पर गिराने की कोशिश।

कुल मिलाकर सिसवा में मार्च में हुए चुनाव के बाद से राजनीति अपने पूरे शबाब पर है। 










संबंधित समाचार