Chardham Yatra 2023: अप्रैल माह में शुरू हो रहे चारधाम यात्रा के लिए अब तक दो लाख से अधिक पंजीकरण

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड में अगले माह शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के लिए अब तक दो लाख से ज्यादा श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। पूरी ख़बर डाइनामाइट न्यूज़ पर

अगले माह शुरू होगी चारधाम यात्रा
अगले माह शुरू होगी चारधाम यात्रा


देहरादून: उत्तराखंड में अगले माह शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के लिए अब तक दो लाख से ज्यादा श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवा चुके हैं ।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चार धाम यात्रा की तैयारियों को लेकर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई एक बैठक में यह जानकारी दी गयी।

प्रदेश के पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने बताया कि इस वर्ष 22 अप्रैल को शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के लिए बृहस्पतिवार तक दो लाख 12 हज़ार से अधिक श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवा चुके हैं ।

उन्होंने बताया कि तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु ऑनलाइन पंजीकरण के अलावा फोन तथा व्हाट्सएप के माध्यम से भी पंजीकरण की व्यवस्था लागू की गई है।

यह भी पढ़ें | Char Dham Yatra 2022: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के नियमों में बदलाव, दैनिक यात्रियों की संख्या सीमित

पर्यटन सचिव ने बताया कि हेलीकॉप्टर सेवा के पंजीकरण के लिए भी इस बार बेहतर और पारदर्शी व्यवस्था लागू की जा रही है ।

चारधामों के लिए पंजीकरण 21 फरवरी को शुरू हुए थे और केवल तीन सप्ताह के भीतर इतने ज्यादा पंजीकरण की संख्या को देखते हुए इस बार यात्रा में पिछले सभी रिकार्ड टूटने के आसार लग रहे हैं।

इस साल गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के पर्व पर खुल रहे हैं जबकि बदरीनाथ के कपाट 27 अप्रैल को और केदारनाथ के कपाट 25 अप्रैल को खुलेंगे।

कोविड-19 के कारण दो साल के अंतराल के बाद पिछले साल पूरी तरह से शुरू हुई चारधाम यात्रा में रिकार्ड 47 लाख से ज्यादा श्रद्धालु आए थे।

यह भी पढ़ें | Chardham Yatra: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा का श्रीगणेश, विधिवत पूजा अर्चना के साथ खुले गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट

बैठक में इस बार पिछली बार से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना व्यक्त करते हुए अपर मुख्य सचिव ने अधिकारियों से मंदिरों के कपाट खुलने से पहले बिजली-पानी सहित सभी व्यवस्थाएं सुचारू करने को कहा।

रतूड़ी ने चारधाम यात्रा से जुड़े सभी हितधारकों से अपील करते हुए कहा कि देश और दुनिया में हमारे प्रदेश की छवि ‘पर्यटन प्रदेश’ की है और सभी को इस बात का ध्यान रखना होगा कि उत्तराखंड से वह एक अच्छा अनुभव लेकर लौटें।

बैठक में तीर्थ पुरोहितों, टूर एवं ट्रेवल एजेंसियों तथा होटलों समेत सभी हितधारकों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए जिनके बारे में रतूड़ी ने कहा कि इन सुझावों से मुख्यमंत्री को भी अवगत कराया जाएगा।










संबंधित समाचार