परतावल FCI गोदाम पर SDM के साथ एआर कॉपरेटिव का औचक निरीक्षण, शिकायत के बाद हुआ ये एक्शन

महराजगंज के परतावल में गेंहू क्रय केंद्रों से मंडी स्थित डिपो को प्रेषित ट्रकों की रियल टाइम अनलोडिंग नहीं होने का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 18 April 2024, 7:30 PM IST
google-preferred

महराजगंज: गेंहू क्रय केंद्रों से मंडी स्थित डिपो को प्रेषित ट्रकों की रियल टाइम अनलोडिंग नहीं होने का मामला सामने आया था। इस शिकायत के बाद एसडीएम सदर रमेश कुमार और एआर कॉपरेटिव सुनील गुप्ता द्वारा परतावल मंडी स्थित FCI के गोदाम का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार विगत कुछ दिनों से गेंहू क्रय केंद्रों से मंडी स्थित डिपो को प्रेषित ट्रकों से गेहूं की रियल टाइम उतार नही हो पाने की शिकायत मिलने के संदर्भ दोनो अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया।

निरीक्षण के समय तक मात्र 4 गाड़ियों का ही उतार हो पाया था। मौके पर गेंहू की लगभग 15 गाड़िया उतार के लिए प्रतीक्षा में खड़ी थीं, जिसमे कुछ वाहन चालकों द्वारा बताया गया कि उनके वाहन 2–3 दिन पहले से खड़े हैं। इससे परिवहन ठेकेदारों को वित्तीय नुकसान उठाना पड़ रहा है।

साथ ही सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत खाद्यान उठान के लिए भी वाहन 2–3 दिन से प्रतीक्षारत पाए गए।

मौके पर FCI के तकनीकी सहायक और राज्य भंडारण निगम के गोदाम प्रभारी श्री रविन्द्र सिंह उपस्थित थे। उनके द्वारा बताया गया कि गोदाम पर लगभग 24 मजदूर कार्यरत हैं, जिन्हें बढ़ाकर कम से कम 50 किये जाने की अविलम्ब आवश्यकता है।

मौके से ही क्षेत्रीय प्रबंधक, राज्य भंडारण निगम और प्रबंध निदेशक, राज्य भंडारण निगम से दूरभाष पर वार्ता कर मजदूरों की संख्या बढ़ाये जाने का अनुरोध एसडीएम सदर द्वारा किया गया, ताकि गेंहू क्रय केंद्रों से भेजे गए ट्रकों को बिना विलम्ब के उतारा जा सके।

प्रबंध निदेशक, राज्य भंडारण निगम द्वारा गोदाम प्रभारी को अविलम्ब मजदूरों की संख्या बढ़ाए जाने और आज शाम तक डिपो पर खड़ी सभी ट्रकों को खाली कराए जाने का निर्देश दिया गया। दोनो अधिकारियों ने गोदाम प्रभारी को गेहूं उतारने और पीडीएस हेतु वाहनों पर चढ़ाने की कार्यवाही को रियल टाइम में करने का निर्देश दिया गया।

Published : 
  • 18 April 2024, 7:30 PM IST

Advertisement
Advertisement