गोरखपुर में मुहर्रम के 50 से अधिक जुलूसों की होगी ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी

गोरखपुर जिले में मुहर्रम के जुलूसों की निगरानी के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगा। इन जुलूसों में सुरक्षा के लिये लगभग 2000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

Updated : 20 July 2023, 9:24 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: गोरखपुर जिले में मुहर्रम के जुलूसों की निगरानी के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगा। इन जुलूसों में सुरक्षा के लिये लगभग 2000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बृहस्पतिवार को बताया कि मुसलमानों के लिये गम के महीने यानी मुहर्रम के शुरुआती 10 दिनों के दौरान 50 से अधिक जुलूसों और मातमी कार्यक्रमों की सुरक्षा के लिये ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी।

उन्होंने बताया कि मुहर्रम के दौरान 560 ताजिया भी निकाली जाएंगी, ऐसे में हर ताजिया और जुलूस के लिये संबंधित बीट कांस्टेबल को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि वे अधिकारी ताजिया के लिए जिम्मेदार लोगों से संपर्क कर रहे हैं और उनसे ताजिया और जुलूस की तारीख, कार्यक्रम और मार्ग, मुतवल्ली और सहयोगियों के नाम सहित एक सूची भरवा रहे हैं।

ग्रोवर ने बताया कि मुहर्रम के जुलूस को ध्यान में रखते हुए पुख्ता तैयारियां की गई हैं और नोडल पुलिसकर्मी अपनी बीट के ताजिया की जिम्मेदारी संभालेंगे।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) कृष्ण कुमार ने बताया कि ड्रोन कैमरे की मदद से जुलूसों को नियंत्रित किया जाएगा और मुहर्रम जुलूस के पूरे रूट पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि हर थाने पर शांति समिति की बैठकें आयोजित की गईं और धार्मिक नेताओं और प्रतिष्ठित नागरिकों के साथ मुद्दों पर चर्चा की गई एवं उन्हें मुद्दों के निस्तारण का आश्वासन दिया गया।

कुमार ने कहा कि पुलिस अशांति फैलाने की आशंका वाले तत्वों की पहचान कर रही है। उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और अगर कोई भ्रामक संदेश या आपत्तिजनक पोस्ट करेगा या अफवाह फैलाने की कोशिश करेगा तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

Published : 
  • 20 July 2023, 9:24 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement